Prayers

ya kundendu tusharhar dhavala / या कुंदेन्दुतुषारहारधवला...

माँ सरस्वती विद्या, बुद्धि एवं ज्ञान प्रदान करने वाली देवी हैं, इनका आशीर्वाद विद्या प्राप्ति को सरल एवं आसान बनाता है | देवी सरस्वती की कृपा जिस पर होती है वह परम सफलता को प्राप्त करता है |  अनेक विद्यालयों मे विद्यार्थी सुबह की प्रार्थना में सरस्वती वंदना (Saraswati Vandna), या कुंदेन्दु तुषारहारधवला (Ya Kundendutusharhardhavla) का गायन करते हैं, उसके पश्चात विद्या अध्ययन प्रारंभ करते हैं |कोई प्रशिक्षण,गोष्ठी,सेमिनार या कवि सम्मेलन मे भी विभिन्न सरस्वती वंदनाएं गाई जाती हैं |बसंत पंचमी के दिन सरस्वती पूजन की जाती है एवं सरस्वती वंदना (Saraswati Vandna), या कुंदेन्दु तुषारहारधवला (Ya Kundendutusharhardhavla) का गायन करते हैं|

या कुन्देन्दुतुषारहारधवला या शुभ्रवस्त्रावृता,
या वीणावरदण्डमण्डितकरा या श्वेतपद्मासना।
या ब्रह्माच्युत शंकरप्रभृतिभिर्देवैः सदा वन्दिता,
सा मां पातु सरस्वती भगवती निःशेषजाड्यापहा॥

शुक्लां ब्रह्मविचार सार परमामाद्यां जगद्व्यापिनीं,
वीणा-पुस्तक-धारिणीमभयदां जाड्यान्धकारापहाम्‌।
हस्ते स्फटिकमालिकां विदधतीं पद्मासने संस्थिताम्‌,
वन्दे तां परमेश्वरीं भगवतीं बुद्धिप्रदां शारदाम्‌॥